पूर्व मंत्री व् सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दूरभाष पर प्रकट की शोक संवेदना
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो शब्बीर की रिपोर्ट
दुःख की इस घडी में सपा हर तरह से शोकाकुल परिवार के साथ है-रुश्दी
रूदौली – फैजाबाद। जम्मू के शिव खोड़ी में हुई दुर्घटना पर सम्वेदनाओं का तांता लगा हुआ है।आज पूर्व मंत्री व् सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सै0 अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मियां ने मृतकों के परिवार जनों के प्रति अपनी गहरी शोक सम्वेदना प्रकट की।

दूरभाष पर वार्ता करते हुए श्री रुश्दी मिया ने कहा कि मैं कुछ राजनीतिक कारणों से इस समय दिल्ली में हूँ जम्मू में हुए हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ।हादसे में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर उन्होंने गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ हैं इस घटना से पूरे क्षेत्र की क्षति हुई है उन्होंने हादसे मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना व् सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।श्री रुश्दी ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार वालो की हर संभव मदद करें।