मुफ्त कनेक्शन के बाद महिलाओं को एक और तोहफा दे सकती है मोदी सरकार
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार महिलाओं को एक और तोहफा दे सकती है। सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दायरा बढ़ाते हुए भविष्य में रसोई गैस कनेक्शन लेने वाली सभी महिला उपभोक्ताओं को मुफ्त गैस कनेक्शन का वादा कर सकती है। इसके साथ पेट्रोलियम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय गैस कनेक्शन के साथ पहला गैस सिलेंडर भी फ्री देने पर मंथन कर रहे हैं। अभी उपभोक्ता को गैस की कीमत देनी होती है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना काफी सफल साबित हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से इस योजना की शुरुआत की थी। शुरुआत में इसका लक्ष्य गरीब परिवारों को तीन साल में पांच करोड़ गैस कनेक्शन देना था। मगर इसकी कामयाबी को देखते हुए सरकार ने लक्ष्य पांच साल में 8 करोड़ कनेक्शन कर दिया। अब तक करीब 6.20 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिल चुका है।