Uncategorized
यूनीयन बैंक शाखाओं ने दर्ज कराया विरोध
रिपोर्ट जमशेद सिद्दीक़ी
लखनऊ।भीलवाड़ा की यूनियन बैंक शाखा के मैनेजर पर हुए एसिड अटैक के विरोध में आज लखनऊ में यूनियन बैंक की विभिन्न शाखाओं ने अलग-अलग तरह से विरोध दर्ज कराया यूनिटी कॉलेज तहसीन गंज ब्रांच के मैनेजर एलके पांडे व विक्रम सक्सेना अभिषेक साहू रमेश चौधरी आदि कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया ।
बहुत ही बुरा हुआ । अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए ।