Uncategorized
रितिक रोशन ने शेयर किया संजय खान की ऑटोबायॉग्रफ़ी का फर्स्ट लुक
प्रसिद्ध बॉलिवुड ऐक्टर संजय खान की ऑटोबायॉग्रफ़ी दिवाली के अवसर पर लॉन्च होने को तैयार है। संजय खान ने अपनी ऑटोबायॉग्रफ़ी का नाम द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ रखा है। सुपरस्टार रितिक रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस ऑटोबायॉग्रफ़ी का फर्स्ट लुक शेयर किया है। किताब के कवर पर संजय खान की तस्वीर है जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं।
इस ऑटोबायॉग्रफ़ी से लोग संजय खान को और करीब से जान पाएंगे। इस किताब में संजय खान की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री, उनके फिल्मों के सफर, दोस्ती, रिश्ते और दुर्घटनाओं के बारे में जि़क्र है।
फिल्मों से लेकर राजनीति के अलावा संजय ने इस किताब में अपने बारे में सबकुछ लिखा है। इस किताब में उन्होंने उस घटना का भी जि़क्र किया है जब मौत उन्हें करीब से छू के निकल गई थी।
संजय खान ने अपने करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही संजय खान दो फिल्मों चांदी सोना और काला धंधा गोरे लोग के निर्माता निर्देशक भी रह चुके हैं। संजय खान को उनके फिल्मों में योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है।