सड़क दुर्घटना में दो घायल
रिपोर्ट -डॉक्टर सब्बीर
रूदौली फ़ैज़ाबाद-रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो घायल।जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र की भेलसर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ फ़ैज़ाबाद पर भेलसर गांव के पास सोमवार को लगभग 10 बजे अल्हवाना निवासी राम सूरत का दामाद दुर्गेश कुमार पुत्र बदलू व भरतलाल पुत्र चमरू ग्राम अल्हवाना को किसी काम से भेलसर चौराहा लेकर गया था काम निपटा कर वापस अपनी बाइक से घर आ रहा था की भेलसर गांव के पास लखनऊ की तरफ से फ़ैज़ाबाद जा रही इंडिका कार नम्बर यूपी 32 एफ एच 16 91 ने पीछे से यूपी 42ए एम 1931 पैशनप्रो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार सड़क किनारे गिरकर बुरी तरह घायल हो गए सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान अल्हवाना मुबारक व स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाय।ग्राम प्रधान अल्हवाना मुबारक ने बताया कि दुर्गेश के सिर में व भरतलाल यादव के पैर में चोट लगी है दोनों का इलाज चल रहा है।
भेलसर चौकी प्रभारी का बयान –
इस सम्बंध भेलसर चौकी प्रभारी अँजेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर गौरव कुमार ,बृजेश सिंह व जितेंद्र कुमार को फौरन गए तब तक लोग घायलों को लेकर सीएचसी रुदौली जा चुके थे दुर्घटना करने वाली कार को पुलिस अपने कब्जे में लिया है।घायलों का इलाज सीएचसी रुदौली में चल रहा है दोनों खतरे से बाहर हैं अभी घायलों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।