सर्वजन सेवा पार्टी की बैठक हुई सम्पन्न,अध्य्क्ष मो0 सईद का हुआ जोरदार स्वागत
अरविंद प्रताप सिंह और अबू बकर खान को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर समर्थकों में खुशी का माहौल
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान शेख़
शुजागंज(अयोध्या)
जनपद अयोध्या अंतर्गत शुजागंज स्थित ग्राम सभा हयातनगर में आज शेख आफाक
अहमद के आवास पर सर्वजन सेवा पार्टी की बैठक हुई सम्पन्न।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 सईद का जोरदार स्वागत हुआ।उसके उपरांत लगभग एक घण्टे की बैठक में सर्वजनों को साथ लेकर,गरीबी को दूर करने का एवम अन्याय के विरुद्ध कार्य करने की हिदायत दी गयी।इस मौके पर अरविंद प्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया और ततपश्चात अबू बकर खान को जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पद से सम्मानित किया गया।जिससे लोगो मे खुशी का माहौल बन गया।नवनिर्मित जिलाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह ने अध्यक्ष सईद जी का आभार व्यक्त किया और ये आश्वासन दिया कि हम पार्टी के लिए निष्पक्ष,निस्स्वार्थ, ईमानदारी से कार्य करता रहेंगे।इसके अतिरिक्त जिलाध्यक्ष ने बताया कि अबू बकर खान के नेतृत्व में पार्टी को मजबूती मिलेगी।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 सईद,युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता अब्दुल अजीज’रब्बानी’, जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अबू बकर खान, पत्रकार मोहम्मद सालिम,फतेह खान,सुफियान खान,अलीम सिद्दीकी,मो0 आरिफ,आदम सलमानी,जाहिद बाबा,ऐश मोहम्मद,अंकित कुमार,मोहम्मद सुब्हान साजिद ,सहित कई लोग उपस्थित रहे।