सैकड़ों स्वास्थ्य रक्षकों ने मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को दिया धन्यवाद ज्ञापन
रिपोर्ट जमशेद सिद्दीकी
लखनऊ।प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण सेवाओं को आम जन तक पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार ने 1977 में विलेज हेल्थ गाइड स्कीम निकाली थी। जिसके बाद 50 रुपये के अल्प मानदेय और सामयिक भत्तों के आधार पर करीब 87 हज़ार से अधिक स्वास्थ रक्षक ग्रामीण इलाकों में घर घर जाकर अपनी सेवाएं दे रहे थे। और चेचक जैसी बीमारी को ख़त्म करने में भारी योगदान दिया। लेकिन 2002 में केंद्र सर्कार ने योजना को राज्य सरकारों को समर्पित कर दिया और कुछ समय बाद राज्य सरकारों ने वित्तीय संकट बताकर योजना को बंद कर दिया। जिसके बाद कई सरकार आयी और गयीं लेकिन किसी ने स्वास्थ्य रक्षकों को रोजगार देने की हिम्मत न जुताई। वहीं तमाम प्रयासों के बाद मौजूदा सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने सकारात्मक पहल की और प्रदेश सरकार ने स्वास्थ रक्षकों की बहाली संबंधी आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद आल इण्डिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों स्वास्थ्य रक्षकों ने उन्हें उनके सरकारी आवास पहुंचकर धन्यवाद दिया।