Uncategorized

नये एपिसोड्स के साथ टीवी स्क्रीन पर लौटने के लिए बेताब हैं कलाकार

नये एपिसोड्स के साथ टीवी स्क्रीन पर लौटने के लिए बेताब हैं कलाकार

लॉकडाउन के कारण तीन महीने के लंबे विराम के बाद अब एंड टीवी और ज्यादा उत्साह, ज्यादा हंसी, ज्यादा कहानियों और ज्यादा एंटरटेनमेंट के साथ दर्शकों के लिए नए एपिसोड्स लेकर हाजिर हो रहा है। 13 जुलाई से अपने कमबैक कैंपेन ‘तैयारी हमारी जबर्दस्त है’ के तहत एंड टीवी अपने सभी शोज के नए एपिसोड्स प्रस्तुत करेगा। इसकी शुरुआत ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ से रात 8 बजे होगी, उसके बाद रात 8ः30 बजे ‘एक महानायक डॉ. बी.आर. आम्बेडकर‘, रात 9 बजे ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘, रात 9ः30 बजे ‘कहत हनुमान जय श्री राम‘, रात 10 बजे ‘हप्पू की उल्टन पलटन‘ और रात 10ः30 बजे ‘भाबी जी घर पर हैं‘ का प्रसारण होगा। कलाकार भी स्क्रीन पर लौटने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ की गुड़िया उर्फ सारिका बहरोलिया ने कहा, ‘‘गुड़िया की शादी हमेशा उसके परिवार के लिए दुःख की बात रही है, खासकर उनके माता-पिता राधे और सरला के लिए। पड़ोस में आने वाली एकदम नई फैमिली गुप्ता परिवार के दरवाजे को खटखटाने वाली है, शायद यह आवाज सीधे गुड़िया के दिल तक चली जाए।
जगन्नाथ निवानगुने, जोकि ‘एक महानायक डॉ. बी आर आम्बेडकर’ में रामजी सकपाल की भूमिका निभा रहे हैं- कहते हैं, ‘‘बड़े होने के साथ ही बाबासाहेब ने कई संघर्षों का सामना किया जिन्होंने उनके जीवन के आधार को पूरी तरह से बदल दिया। और एक ऐसा व्यक्ति जो एक मजबूत स्तंभ की तरह उनके साथ खड़ा रहा, वह थे उनके पिता रामजी सकपाल।‘‘
‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ की संतोषी मां ग्रेसी सिंह ने कहा, ‘‘हमारे पास आपके लिए सिंघासन सिंह और और संतोषी मां की बड़ी भक्त स्वाति के बीच का हाई वोल्टेज ड्रामा है।’’ कहत हनुमान जय श्री राम की अंजनी माता उर्फ स्नेहा वाघ ने कहा, ‘‘आगामी एपिसोड्स में ‘ग्यारह मुखी हनुमान‘ की कहानी को अंजनी माता के माध्यम से दिखाया जाएगा जोकि बाल हनुमान को उनके हर अवतार को समझने और अपनी शक्तियों का सही जगह उपयोग करने और अपने मुख्य उद्देश्य को समझने के लिए कहानियां सुनाती हैं।‘‘
हप्पू की उलटन पलटन के दरोगा हप्पू यानी योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘दरोगा हप्पू सिंह और उनकी दबंग दुल्हन, राजेश और उनकी अड़ियल मां कटोरी अम्मा के ‘घरेलू‘ एडवेंचर और उनकी हास्यास्पद घटनाएं और जबरदस्त व मजेदार प्लॉट के साथ जारी रहेंगी।‘‘ ‘भाबी जी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी उर्फ शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘मिश्रा जी की हरकतें, तिवारी जी की कॉमिक टाइमिंग से लेकर अंगूरी भाबी की मासूमियत और अनीता भाबी की स्मार्टनेस तक, इस शो में नई और मजेदार कहानियां होंगी जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगी।‘‘

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button