22 अक्टूबर को मां कामाख्या धाम पर होगा भव्य दीपोत्सव 24 करोड़ से होगा मन्दिर का जीर्णोद्धार :राम चन्द्र यादव
22 अक्टूबर को मां कामाख्या धाम पर होगा भव्य दीपोत्सव 24 करोड़ से होगा मन्दिर का जीर्णोद्धार :राम चन्द्र यादव
अयोध्या। रूदौली के दक्षिणी छोर पर गोमती नदी के तट पर ग्राम सुनवा में स्थिति शक्तिपीठ माँ कामाख्या का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। माँ कामाख्या धाम नगर पंचायत के अंतर्गत माँ कामाख्या भवानी मंदिर के पुनर्निर्माण व पश्चिम में स्थित मेधा ऋषि आश्रम के सौन्दर्यीकरण के लिए 35 करोड़ के प्रोजेक्ट का खाका तैयार कर शासन को भेजा गया है। यह बातें माँ कामाख्या धाम के निकट स्थित गेस्टहाउस में विधायक राम चंद्र यादव ने पत्रकारों से कही। विधायक ने कहा कि माँ कामाख्या मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण के लिए 24 करोड़ की लागत से 13.80 हेक्टेयर की भूमि में मंदिर व नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत मेधा ऋषि आश्रम के सौंदर्यीकरण के लिए 11 करोड़ की लागत से 10 हेक्टेयर की वन भूमि व 10 हेक्टेयर की ग्रामसभा की भूमि पर सौंदर्यीकरण का खाका शासन को भेजा गया है। जिसमें इको गार्डन, वन्य अभ्यारण व सरोवर आदि प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में 23 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव से एक दिन पहले 22 अक्टूबर को माँ कामाख्या धाम व गोमती तट पर 51 हजार दीपों से भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार व इको गार्डन के प्रस्तावित मान चित्र भी प्रस्तुत किया।इस दौरान मंदिर के पुजारी पंडित इंद्रेश कौशिक, मैथिली शरण,प्रधान तेज तिवारी, बब्बन शुक्ल, सचिन कसौंधन व हनुमान मिश्रा ,सभासद अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
फ़ोटो माँ कामाख्या का प्रस्तावित मानचित्र
2 इको गार्डन का प्रस्तावित मान चित्र
मां कामाख्या धाम का प्रस्तावित मॉडल पेश करते विधायक व मंदिर महन्त इन्द्रेश कौशिक जी