दिल्ली बनी विश्व की सबसे ज़हरीली हवा वाली राजधानी

वर्तमान समय मे जब देश मे चुनाव का माहौल है ,हर तरफ जनता का दिल का दिल जीतने के लिये मुद्दे उछाले जा रहे है ऐसे समय मे एक नई रिपोर्ट डराने वाली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरो मे टाॅप टेन मे से सात भारतीय शहर है। इसमे दिल्ली सबसे ऊपर है।
टाॅप टेन प्रदषित शहरो की सूची मे ये शहर शामिल है-
1-गुड़गाँव
2-गाजियाबाद
3-फैसलाबाद
4-फरीदाबाद
5-भिवाडी
6-नोयडा
7-पटना
8-होटान
9-लखनऊ
10 -लाहौर
भारत लगातार विकास तो कर रहा है परन्तु प्रदूषण को कैसे सीमित किया जाये इस पर सरकार के पास कोई ठोस नीति नही है। w.h.o. की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले साल मे पूरी दुनिया मे करीब 6 लाख लोग वायु प्रदूषण के कारन मरेगे और यह संख्या हर साल बढती जायेगी अगर प्रदूषण के स्तर को कम ना किया गया ।
उम्मीद है कि सरकार इस बारे मे कुछ विचार करेगी तथा आम जन भी अपनी तरफ से प्रदूषण को कम करने का प्रयास करेंगे तब ही भविष्य सुरक्षित हो सकता है।