Uncategorized
एचडीएफसी बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

नई दिल्ली ,07 अगस्त (आरएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने के कुछ दिन बाद ही निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने अलग-अलग मच्योरिटी के फिक्स्ड डिपॉजिट्स के रेट 0.6 पर्सेंट तक बढ़ा दिए हैं।
आरबीआई ने पिछले हफ्ते रेपो रेट 0.25 पर्सेंट बढ़ाकर 6.5 पर्सेंट कर दिया था जिसके बाद बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है।
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार नई ब्याज दरें सोमवार से लागू हो चुकी हैं। एफडी रेट्स में बढ़ोतरी के बाद अब बैंक के लोन रेट में भी बढ़ोतरी होने के आसार बने हैं।
अलग-अलग अवधियों वाली एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई है। बैंक ने छह महीने से लेकर पांच साल तक के एफडी के इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी की है। ये हैं एचडीएफसी बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स की नई ब्याज दरें।
* छह महीने से नौ महीने तक की एफडी का इंटरेस्ट रेट 0.4 पर्सेंट बढ़ाकर 6.75 पर्सेंट कर दिया गया है।
* नौ महीने तीन दिन से लेकर एक साल से कम तक की एफडी का ब्याज दर 0.6 प्रतिशत बढ़ाया गया है।
* एक साल की एफडी का इंटरेस्ट रेट 0.4 पर्सेंट बढ़ाकर 7.25 पर्सेंट किया गया है।
* दो साल एक दिन से लेकर पांच साल तक की एफडी का इंटरेस्ट रेट 0.10 पर्सेंट बढ़ाया गया है।