लीजेंड 90 क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग, सट्टा का बाज़ार गर्म, प्रतिबंधित बेटिंग ऐप्स का हो रहा प्रमोशन

लीजेंड 90 क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग, सट्टा का बाज़ार गर्म, प्रतिबंधित बेटिंग ऐप्स का हो रहा प्रमोशन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडियों के मुकाबले लीजेंड 90 क्रिकेट लीग में हो रहे हैं। लेकिन सट्टा को लेकर यह टूर्नामेंट सुरखियो में आ गया है। खुले आम इसमें बेटिंग ऐप्स का प्रमोशन किया जा रहा है। लीजेंड 90 लीग मैच फिक्सिंग को लेकर सवालों के घेरे में है।
इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, बिग बॉयज़, दुबई जायंट, दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान किंग, हरियाणा ग्लेडियेटर्स और गुजरात संप्रमी नामक 7 टीमो ने हिस्सा लिया है।
देश विदेश के नामी खिलाड़ी इस लीग में शामिल हैं। जिसमें क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, मोइन अली, एरोन फिंच, मैथ्यू, वेड, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, शान मार्श , मार्टिन गुप्टिल, जाधव जैसे आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
सूत्रों की मानें तो मैच शुरू होने से पहले ही मैच का नतीजा तय कर लिया जाता है और दोनों टीम के मालिक आपस में समझौता करके सट्टा बाजार को गरम करते हैं। लीजेंड 90 में खुलेआम बेटिंग ब्रान्ड्स का प्रमोशन भी किया जा रहा है जो कि भारत सरकार द्वारा बैन हैं। आश्चर्य की बात है कि उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया जैसे बॉलीवुड सितारों के भी इस लीग में शामिल होने की खबरें हैं।