Uncategorized
बाहुबली के भल्लालदेव बनेंगे आंध्र प्रदेश के सीएम
बाहुबली फिल्म में भल्लालदेव की भूमिका निभाने वाले ऐक्टर राणा दग्गुबाती के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
अभिनेता राणा दग्गुबाती जल्द ही एनटीआर (नंदमूरी तारका रामाराव) की बायॉपिक में नजर आएंगे। राणा ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है। राणा दग्गुबाती इस फिल्म में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू की भूमिका में होंगे और हाल ही में इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने चंद्र बाबू नायडू से मुलाकात भी की है।
राणा ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, आपको एक अविश्वसनीय इंसान एनटी राम राव की कहानी बताने आ रहा हूं। इस फिल्म में नंदमूरी तारका रामाराव (एनटीआर) की पत्नी का किरदार बॉलिवुड अभिनेत्री विद्या बालन निभाएंगी।