Uncategorized
OMG! सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के एक गाने में 500 बैकग्राउंड डासंर्स करेंगे धमाल
सलमान खान स्टारर फिल्म भारत का इस साल जबरदस्त इंतजार किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और डायरेक्टर अली जफर इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने हाल ही में सलमान खान की एंट्री का सीन शूट किया है। टीम ने दिशा पाटनी के साथ एक डांस नंबर भी शूट किया है।
बताया जा रहा है कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि गाने में सलमान खान चार्टबस्टर होने के लिए सभी एलिमेंट्स मौजूद हों।
गाने से जुड़ी कुछ रोचक डिटेल भी सामने आई है जिसके मुताबिक गाने का टाइटल स्लोम मोशन है और यह बॉलिवुड का सबसे बड़ा डांस नंबर होगा। गाने में सलमान खान कुछ खतरनाक स्टंट्स करते दिखाई देंगे। गाने का बैकड्रॉप सर्कस का होगा तो इसमें 500 बैकग्राउंड डांसर्स दिखाई देंगे।
बता दें कि फिल्म भारत साउथ कोरियन फिल्म ओड टु माई फादर का अडॉप्टेशन है। फिल्म की शूटिंग पंजाब और दिल्ली के अलावा अबु धाबी और स्पेन में भी होगी। फिल्म 2019 ईद पर रिलीज होगी।