राफेल डील मामले में विपक्ष के बाद अब सहयोगी शिवसेना ने उठाए पीएम मोदी पर सवाल
मुम्बई।विपक्ष के बाद अब सहयोगी पार्टी शिवसेना ने राफेल सौदे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहा कि पीएम मोदी को राफेल पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
राउत ने कहा, ”बोफोर्स की तरह ही राफेल मुद्दा भी है। दोनों में सिर्फ आंकड़ों का फर्क है। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भी कहा है और उनकी बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्हीं की सरकार के दौरान बातचीत हुई थी।” संजय राउत आगे कहते हैं, ”राफेल के मुद्दे पर जवाब देने की जिम्मेदारी हमारे प्रधानमंत्री की है।
कांग्रेस अध्यक्ष क्या कह रहे हैं उससे हमको मतलब नहीं लेकिन देश को सच पता चलना चाहिए। राफेल के मुद्दे पर बीजेपी के किसी प्रवक्ता को नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री को सामने आना चाहिए और जवाब देना चाहिए।”
संजय राउत का बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अब तक कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल राफेल को लेकर सरकार पर हमलावर थे। यह पहला मौका है जब बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने प्रधानमंत्री से चुप्पी तोड़ने की मांग की है।