करामत काॅलेज में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

लखनऊ। बाल दिवस के अवसर पर करामत काॅलेज में बाल उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो के लिए तरह-तरह के गेम स्टाॅल व खाने का स्टाॅल लगाया गया जिसका बच्चो ने खूब लुत्फ उठाया । डी0जे0 स्टाॅल में जा के बच्चो ने प्रिय अध्यापिका व खास दोस्तो के लिए एक से बड़कर एक गाने समर्पित किए जिसका बच्चो ने खूब आनंद उठाया फारिया रईस के संचालन ने लोगो का दिल जीत लिया। इसके बाद करामत काॅलेज की प्रधानाचार्या बाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए उन्हे बाल दिवस से अवगत कराया।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू का जन्मविस आज यानी 14 नवम्बर को मनाया जाता है जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवम्बर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था। बच्चो के प्रति उनका जो प्यार और लगाव था उसी की वजह से हर साल 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है|
नेहरू जी को लोग प्यार से चाचा नेहरू या चाच जी कहकर भी बुलाते थे 16 साल की उम्र तक जवाहर लाल नेहरू की अधीकांश शिक्षा उनके घर पर ही हुई थी इस दौरान उन्हे अंगे्रजी,हिन्दी,संस्कृक की प्राप्त की अंगे्रजी शिक्षा पर विशेष रूप सम प्राप्त की और इसके बाद 1905 में नेहरू जी ब्रिटेन चले गये और वहाँ से आगे की पढ़ाई की । उन्होने यहां से कैंब्रिज में नेचुरल साइंा की डिग्री हासिल करने के लिए तीन साल गुजसरे। इसके बाद अगले दो साल में नेहरू जी ने बैरिस्टरी की पढ़ाई की । सभी बच्चो ने खूब लुत्फ उठाया।