धर्म परिवर्तन के आरोप के मामले में मुकदमा दर्ज रूदौली क्षेत्र का मामला

मवई पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है
विधायक रामचंद्र यादव ने एसडीएम व सीओ को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
फैजाबाद। विदेश में रोजगार के नाम पर धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले में आखिरकार बुधवार को थाना मवई पुलिस ने मु0 अ0 सं0 174/18 में धारा 298/506 में महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।मवई पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।जहाँ एसडीएम ने आरोपी को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मवई थाना क्षेत्र के चमारन पुरवा मजरे

महमूदमऊ गांव निवासी शोभावती का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति वीरेंद्र को गांव के कुछ लोग रोजगार दिलाने के लिए सऊदी अरब ले गए।खाड़ी देश में उसका धर्म परिवर्तन कराया गया।एक माह पहले चार जून को जब पति वापस लौटा तो उसने पत्नी व बच्चों पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाब बनाने लगा।इस मामले की शिकायत जब मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में हुई तो विधायक समेत आला अफसर दंग रह गए। विधायक रामचंद्र यादव ने एसडीएम व सीओ को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मवई प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच की जा रही है।आरोपी पति की गिरफ्तारी कर शांति भंग की आशंका में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेजा गया जहाँ एसडीएम पंकज सिंह ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।वहीँ आरोपी का कहना है कि उसके ऊपर लगाये गए आरोप ग़लत हैं।आरोपी ने कहा कि उसने अपनी मर्ज़ी से इस्लाम धर्म से प्रभावित होकर इस्लाम धर्म अपनाया है किसी ने कोई प्रलोभन नहीं दिया है और न ज़ोर दबाव हीं डाला है।मैं विदेश से लौट कर अपनी पत्नी व् बच्चों से मिलने ज़िला गोंडा के कटरा स्थित अपनी ससुराल गया था और उनके लिए जो सामान लाया था उसे अपनी पत्नी को दिया तो पत्नी ने कहा कि अपने दोनों बड़े लड़को को लेजाओ और मैं बाद में छोटे बच्चे को लेकर आऊंगी।लेकिन बाद में किसके कहने पर पत्नी ने यह आरोप लगाया नहीं मालूम।