उत्तर प्रदेश
बस्ती:- बस्ती हाइवे सड़क पर लगा रहा भारी जाम

रिपोर्ट:-ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद (बस्ती)
बस्ती जिले हाइवे सड़क पर फुटहिया फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के चलते सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे बस्ती-फैजाबाद सड़क पर जाम लग गया। कलवारी-टांडा मार्ग से बस्ती शहर की तरफ आने वाले दो वाहन शार्टकट के चक्कर में विपरीत दिशा में घुस गए।
इसके चलते फ्लाईओवर के पास जाम की स्थिति बन गई और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब ढाई घंटे बाद 11 बजे तक भी एक भी सड़क का जाम नहीं खुल सका था। एनएएचआई और फुटहिया चौकी पुलिस की लापरवाही के चलते एक लेन से ही आवागमन जारी है। करीब एक घंटे बाद सक्रिय हुई टीमें जाम खुलवाने के प्रयास में जुटी रहीं।