उत्तर प्रदेश
विधायक अजय सिंह ने शहीदों के परिवारी जनों को समर्पित की एक साल की तनख्वाह

रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद बस्ती(सिकंदरपुर)
पुलवामा कांड के शहीदों की मदद के लिये हर्रैया विधायक अजय सिंह ने अपनी एक साल की पूरी तनख्वाह शहीदों के परिवारी जनों को समर्पित कर दिया है।
सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में विधायक अजय सिंह ने कहा है कि कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के शहीद 40 जवानों को लेकर पूरा देश दुखी और गुस्से में है। जनप्रतिनिधि के पहले एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरे भी हृदय में दुख और आक्रोश भरा पड़ा है।
ऐसे में मैं अपनी एक साल की तनख्वाह शहीदों के परिवारीजनों को दे रहा हूं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि वह इस बाबत विधिक एवं समुचित कार्यवाही करने के लिए संबंधित को निर्देशित करें। ताकि जल्द से जल्द रकम शहीदों के परिवारीजनों को प्राप्त हो सके।