सैदपुर जंगल में लगी भीषण आग हजारों पेड़-पौधे हुए जलकर राख

रिपोर्ट-डाक्टर शब्बीर
रूदौली फ़ैज़ाबाद :;—रुदौली रेंज के सैदपुर के जंगल में भीषण आग लग गई। साढ़े तीन घंटे में ही पुरवा हवा का साथ पाकर आग ने 500 बीघे से अधिक रकबे में फैले जंगलों में लगे कई हजार पेड़-पौधों को जलाकर राख कर दिया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बावजूद आग बुझाने के लिए पानी ढूढ़े नहीं मिला। ट्यूबवेल का सहारा लेने तक आग ने एक गांव से लेकर दूसरे गांव के बीच के जंगलों को अपनी आगोश में ले लिया।
गुरुवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर का मजरा पूरे फुरसत गांव के उत्तर स्थित जंगल में आग की लपटें उठने लगीं। ग्रामीणों ने जब तक आग बुझाने के लिए बाल्टी आदि का प्रबंध किया। तब तक आग कई बीघे में फैल चुकी थी। तब सैदपुर निवासी राकेश तिवारी ने पुलिस, वन व अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। उधर, ग्रामीण आग बुझाने के लिए जूझते रहे लेकिन पुरवा हवा व जंगल में लगे कट सागौन पेड़ की पत्तियों का साथ पाकर आग काफी दूर तक फैल गई।लगभग ढाई बजे वन विभाग व पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने भी घंटों आग बझाने की मशक्कत की।
रूदौली रेंजर आर एस कुशवाहा का बयान
रुदौली रेंजर आर एस कुशवाहा ने बताया कि सैंभर, कंजी, बिलायती बबूल, शीशम व कट-सागौन के पेड़ जलकर राख हो गये। उन्होंने बताया कि कट-सागौन की पत्तियों की वजह से आग जल्दी पूरे जंगल में फैल गई, क्योंकि इसकी पत्तियां आग में घी का डालने काम करती हैं।