आगरा एक्सप्रेस वे पर पुल की रेलिंग से टकराई कार, लखनऊ के दो लोगों की मौत

उन्नाव,लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह नदी के पुल की रेलिंग से टकराकर कार के परखचे उड़ गए और दो लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, वहीं यूपीडा की क्रेन से क्षतिग्रस्त कार को किनारे कराकर यातायात सुचारु कराया गया।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कार सई नदी पुल की रेलिंग से टकरा गई। चालक को झपकी आने से हादसा हो गया, टक्कर इतनी तेज थी कि कार दो हिस्सों में बंट गई। हादसे में चालक गौरव वर्मा (28) पुत्र रविकुमार निवासी श्रीनगर महमुल्लापुर लखनऊ व आयुष श्रीवास्तव (26) पुत्र विश्व दीप निवासी डीपीखेड़ा फस्ट नवदुर्गा ट्रेडर्स आलम नगर लखनऊ की मौत हो गई।
कार सवार सुधीर शुक्ला (25) निवासी भरतखंड गोमती नगर व पूजा मिश्रा (20) पुत्री अरुण मिश्र निवासी विकल्पखण्ड गोमती नगर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर यूपीडा बचाव दल पहुंच गया। कार से घायलों को निकलवाकर लखनऊ अस्पताल भिजवाया। वहीं कार को किनारे कराकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी है।