उत्तर प्रदेश
बलरामपुर हॉस्पिटल के तत्वाधान में एक ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया

रिपोर्ट आरिफ़ मुक़ीम
लखनऊ। रक्तपुरक चैरिटेबल फाउंडेशन के ट्रस्टी बलराज ढिल्लन द्वारा आज दिनांक 01-07-2018 दिन रविवार को बलरामपुर हॉस्पिटल के तत्वाधान में एक ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 40 लोगो द्वारा समाज मे जरूरतमंदों की सहायतार्थ स्वेक्षा से रक्तदान किया गया ।
कैम्प “सेलेक्शन मंत्रास कोचिंग” कपूरथला के कंपाउंड में लगाया गया तथा कैम्प हेतु समस्त बंदोबस्त भी सेलेक्शन मंत्रास के संचालक मिस Anjali -द्वारा किया गया ।
इस पुनीत कार्य को करने व लोगो मे जागरूकता फैलाने हेतु टैक्स व लीगल एडवाइजरी कंपनी ओ ओ सी सी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समर्थन दिया गया ।
कैम्प का उद्घाटन कंपनी के प्रिंसिपल कॉउंसिल दिलीप यशवर्धन, श्री-Er BB Singh – व श्रीमती- Manju Singh द्वारा किया गया। कैम्प प्रातः 11.30 से शाम 4 बजे तक चला।