उत्तर प्रदेश

किंग जॉर्ज मेडिकल कालेज छात्रों के लिए आयोजित हुआ “दौलतगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट” का एजुकेशनल

किंग जॉर्ज मेडिकल कालेज छात्रों के लिए आयोजित हुआ “दौलतगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट” का एजुकेशनल टूर

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के 5th सेमेस्टर के 103 नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने बुद्धवार को दौलतगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का शैक्षिक भ्रमण किया। यह आयोजन सुएज़ इंडिया द्वारा ‘वन सिटी वन ऑपरेटर’ पहल के तहत किया गया, जिसमें छात्रों को शहरी जल प्रबंधन और सीवेज उपचार प्रक्रियाओं की व्यावहारिक जानकारी दी गई।

सुएज़ इंडिया के विशेषज्ञों ने छात्रों को प्लांट की कार्यप्रणाली समझाते हुए बताया कि कैसे यहां सीवेज का उपचार कर पुनः उपयोग लायक बनाया जाता है। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण में एसटीपी की भूमिका, जल पुनर्चक्रण और शहरी विकास में सुएज़ के योगदान पर भी प्रकाश डाला गया।

केजीएमयू की शिक्षिका निशा यादव ने बताया, “यह भ्रमण हमारे छात्रों के लिए एक बहुमूल्य शैक्षणिक अनुभव रहा। सुएज़ इंडिया और जल निगम का आभार, जिन्होंने शहरी जल प्रबंधन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण जैसे विषयों की व्यावहारिक समझ विकसित करने में मदद की। इससे छात्रों का कौशल विकास होगा।”

सुएज़ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल ने बताया, “ऐसे आयोजनों से छात्रों को जल प्रबंधन के तकनीकी पहलुओं की सीधी जानकारी मिलती है। हमें उम्मीद है कि यह अनुभव भविष्य में उनके पेशेवर योगदान को प्रेरित करेगा।”

छात्रों ने इस टूर को ‘ज्ञानवर्धक’ बताते हुए कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट की वास्तविक प्रक्रियाएं देखने से उन्हें शहरी संसाधन प्रबंधन की चुनौतियों और समाधानों की गहरी समझ मिली है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button