नियमपूर्वक जीएसटी जमा करने के लिए राजस्व योगदान सम्मान से सम्मानित हुए सौरभ गर्ग

लखनऊ. पैथालॉजी क्षेत्र की कंपनी पीओसीटी ग्रुप के चेयरमैन सौरभ गर्ग को उप्र वाणिज्य कर विभाग द्वारा नियमपूर्वक जीएसटी जमा करने के लिए राजस्व योगदान सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया है.
उल्लेखनीय है कि वाणिज्य कर विभाग की टैग लाइन ‘भरो कर, रहो निडर’ को अक्षरशः चरितार्थ करते हुए सौरभ गर्ग ने इमानदारी से नियमपूर्वक टैक्स जमा करके प्रदेश के राजस्व में बड़ा योगदान किया है.
सौरभ गर्ग को यह सम्मान वाणिज्य कर विभाग के स्थापना दिवस समारोह में आज वाणिज्य कर कमिश्नर अमिता सोनी ने प्रदान किया, इस अवसर पर प्रिंसिपल सेक्रेट्री जीएसटी आलोक सिन्हा भी मौजूद थे.
इस मौके पर पीओसीटी ग्रुप के चेयरमैन सौरभ गर्ग ने कहा कि इमानदारी व नियमपूर्वक टैक्स जमा करना हमारा फ़र्ज़ है. इन्ही करों से देश व प्रदेश में विकास एवं अन्य कार्य सुगमता पूर्वक होते हैं. हमें देश व प्रदेश के विकास में यथोचित टैक्स जमा करके अपना योगदान करना चाहिये.
राजस्व योगदान सम्मान 2019 मिलने पर सौरभ गर्ग ने कहा कि जब आपके सही कार्यों को उचित सम्मान मिलता है तो खुशी होती ही है साथ ही और ज्यादा करने की प्रेरणा भी मिलती है.