उत्तर प्रदेश
होली त्यौहार एवं चुनाव को देखते हुए परशुरामपुर थाने के पुलिस बल एवं सेंट्रल फोर्स द्वारा निकाला गया रूट मार्च

रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद बस्ती सिकन्दर पुर
बस्ती:-परशुरामपुर थाने के थाना अध्यक्ष-शमशेर बहादुर सिंह,समेत समस्त पुलिस बल, सेंट्रल फोर्स के साथ आज सोमवार को होली एवं चुनाव को देखते हुए चौरी-नन्द नगर में निकाला गया ।रूट मार्च एवं कई ग्रामों में भ्रमण किया गया।
थाना अध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने कहा यदि चुनाव एवं होली के दौरान कोई असामाजिक व्यक्ति मिलता है,तो आप 100,नंबर पर एवं 94 54 40 31 20 पर सूचना दीजिए बिलकुल उस को कुचल दिया जाएगा,प्रशासन निष्पक्ष,स्वतंत्र, रूप से चुनाव कराए, किसी का कोई भेदभाव नहीं, किसी का कोई तनाव नहीं, दबाव नहीं।
शमशेर बहादुर सिंह ने कहा हम आपकी रक्षा एवं सुरक्षा के लिए तैनात हैं, हम हमारी सेना एकदम आपके सुरक्षा के लिए उपस्थित रहेंगे !