महाशिवरात्रि पर संगम की झांकी में महादेव ने लगायी डुबकी

महाशिवरात्रि पर संगम की झांकी में महादेव ने लगायी डुबकी
निराला नगर नर्मदेश्वर मंदिर में 1500 से अधिक भक्तों में वितरित की गई ठंडाई
लखनऊ, । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निराला नगर में चार पीढ़ियों से प्रतिष्ठित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की भव्य झांकी सजायी गई। इसमें तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की तर्ज पर बाबा भोलेनाथ को गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाते दर्शाया गया । निराला नगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रमुख अभिषेक अग्रवाल ने आचार्यों की उपस्थिति में विधिविधान से बेलपत्र, गंगाजल, दूध, बेर, पुष्प आदि से पूजन-अर्चन किया। वहां दर्शन-पूजन के लिए सुबह पांच बजे से जो भक्तों का आगमन शुरू हुआ वह रात 12 बजे तक जारी रहा ।
मंदिर परिसर में समस्त पूजन अर्चन आचार्य रमाकांत मिश्र की अगुआई में किये गए वहीं बाबा भोलेनाथ की प्रयागराज के संगम जल में डुबकी लगाती सुंदर झांकी को पवन कुमार ने साकार किया था। इस आयोजन में संजय मिश्रा के दल ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए भक्तों ने भजन ‘शिवजी बिहाने चले पालकी सजाइके’, ‘शिव की बारात आई है, शिवनाम जपने की रात आई है’, ‘मेरा भोला है भंडारी’ जैसे सरस भजनों का, झूमते हुए आनन्द लिया । इस अवसर पर सुभाष सिंह की ओर से ठण्डाई की सेवा दी गई। इस सेवा के चलते 1500 से अधिक भक्तों में ठंडाई और फल प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर के लिए प्रयागराज से संगम जल लाने की सेवा स्वयं अभिषेक अग्रवाल की ओर से दी गई थी।