उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
लोकसभा समान्य निर्वाचन 2019 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप किक्रेट ट्राफी 2019 का आयोजन

रुदौली (अयोध्या ) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अतंर्गत किक्रेट मैच का आयोजन कल दिनांक 9 अप्रैल 2019 दिन मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे हिन्दू इंटर कालेज ग्राउंड में होगा जिसमे मुख्यआतिथि जिलाधिकारी अयोध्या श्री अनुज झा और सम्मानित अतिथि CDO अयोध्या श्री अभिषेक आनंद होंगे जिससे रुदौली की क्रिकेट टीम का मुकाबला तहसील प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीम से होगा सभी रुदौली वासियों से अनुरोध है कि इस दिलचस्प नज़ारे को देखने के लिये हिन्दू इंटर कालेज ग्राउंड पे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे जाये उक्त जानकारी SDM रुदौली सुश्री ज्योति सिंह ने दी ।