मवई की घटना-प्रधानमंत्री आवास दिलाने के बहाने महिला के साथ दुराचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपोर्ट- मोहम्मद आलम
भेलसर फैजाबाद:- प्रधानमंत्री आवास दिलाने के बहाने महिला से दुराचार करने वाले एक आरोपी को मवई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।ज्ञात हो कि गत गुरुवार को ग्राम शेरपुर के अमरेश कुमार तथा रमेश ने गांव की एक महिला से कहा था कि तुम्हारे नाम प्रधानमंत्री आवास आया है रुदौली चल कर बैंक में खाता खुलवालो।
महिला इन दोनों के झांसे में आ गयी और अपने पति को लेकर अमरेश तथा रमेश के साथ रुदौली गयी।रुदौली पहुँच कर दोनों लोगों ने महिला से एक फार्म भरवाया और महिला के पति से कहा कि इस फार्म को ले जाकर फैजाबाद में आज ही जमा कर दो।हम लोग तुम्हारी पत्नी को घर ले जाकर छोड़ देंगे।महिला के पति को अपने एक साथी मोनू के साथ फैजाबाद भेज दिया।
इसके बाद दोनों ने उसकी पत्नी को मोटरसाइकिल से लेकर शेरपुर के लिये लेकर चल दिये।रास्ते में बनमऊ के निकट जंगल में ले जाकर महिला के साथ दुराचार किया।आरोप है कि रमेश महिला का गोद में एक बच्चे का मुंह दबाए हुए था।और अमरेश महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था।दुराचार करने के बाद दोनों ने महिला को ले जाकर बाबा बाजार छोड़ दिया।
फ़ैजाबाद से जब महिला का पति आया तो महिला ने जबरन अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना को बताया।पति ने अपनी पत्नी को लेकर मवई थाना पहुँच कर अमरेश तथा रमेश के विरुद्ध पत्नी के साथ दुराचार का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 376,342,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया।मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिये दबिश देना शुरू किया।सोमवार को थानाध्यक्ष मवई रिकेश कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दुराचार का एक आरोपी बाबा बाजार में घूम रहा है।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ बाबा बाजार पहुंचे और अमरेश को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अमरेश को जेल भेज दिया गया तथा दूसरे आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।