कठुवा और उन्नाव की घटना को ले कर निकला गया शान्ति मार्च गूँजी फाँसी की माँग


फैजाबाद से साजिद हुसैन की रिपोर्ट
फ़ैज़ाबाद।बढ़ती हुई बलात्कार की घटनाओं को लेकर आज गैर राजनीतिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया रविवार शाम 7:00 बजे गांधी पार्क सिविल लाइन से कैंडल मार्च निकाला गया जिसका मकसद था की छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार कर उनकी हत्या करने वालों को फांसी की सजा की मांग करना था कई अन्य जघन्य अपराध और बलात्कार का विरोध करने के लिए आज सैकड़ों जनता हाथ मैं कैंडीललेकर सड़कों पर उतर आई और जमकर विरोध किया।
उनकी सीधी मांग थी कि ऐसे बलात्कारियों को सीधे फांसी की सजा होनी चाहिए इससे नीचे कुछ भी नहीं शायद उनकी मांग जायज भी है की ऐसी छोटी-छोटी बच्चियों के साथ ऐसा जघन्य अपराध जिसे देखकर कलेजा कांप जाए और हिल जाए यह हमारा समाज हमारा देश कौन सी दिशा की तरफ चल रहा है कैसी कैसी मानसिकता के लोग इस देश में रह रहे हैं ऐसे दरिंदे हमारे देश में है यह सोच कर रूह कांप जाती है ।
आज जिस बच्ची की तस्वीर बलात्कार के बाद हत्या करके फेंक दी गई वह देखकर तो पत्थर दिल भी रो देगा लेकिन वह कौन से पत्थर दिल कलेजे वाले हैं जो ऐसी छोटी-छोटी बच्चियों के साथ ऐसा दुष्कर्म करते हैं विरोध करने के लिए नारी सेना जिला अध्यक्ष भारतीय सिंह डॉ अनिल सिंह एहतेशाम पार्षद वकार अहमद गुफरान अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जो किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं थे अलग-अलग संगठनों से थे सब ने मिलकर एक आवाज बुलंद की है उनकी सीधी मांग है कि ऐसे लोगों को सीधे फांसी की सजा मिलनी चाहिए आज हमारा देश किस राह पर चल पड़ा है उनकी सीधे सरकार से मांग थी ऐसे दोषियों को पकड़कर फांसी की सजा दिलवाई जाए इसी मैं आज 1 दिन का उपवास भी इन लोगों ने रखा और इस उपवास के जरिए विरोध जताया।
यह कैंडल मार्च सिविल लाइन के गांधी पार्क से निकलकर रिकाबगंज होता हुआ वापस गांधी पार्क में खत्म हुआ इस बीच कैंडल जलाकर लंबी श्रृंखला बनाकर नारे लगाकर फांसी की मांग कर विरोध जताया अंत में 2 मिनट का मौन भी रखा गया इससे पहले डॉ अनिल सिंह और गुफरान अहमद ने गांधी पार्क में इस घटना का विरोध जताया इस कैंडल मार्च में महिलाएं भी शामिल रहे और उन्होंने बलात्कारियों को फांसी की मांग सरकार से की है अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले 2019 के चुनाव में युवाओं ने चेतावनी दी है कि हम सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे।