रूदौली चेयरमैन ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव को हटाये जाने की मांग

रुदौली (अयोध्या) : नगर पालि का परिषद के चेयरमैन व समाजवादी नेता जब्बार अली ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने व सत्ता पक्ष का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (भारत सर कार) सहित अन्य आलाधिकारियों से शिकायत कर उन्हे स्थानांतरित किये जाने की मांग की है।

जब्बार अली ने अपने शिकायती पत्र में कुछ घटनाओं का हवाला देते हुए कहा है कि 21, मार्च को मोहल्ला पूरे खान के एक समुदाय के दो युवकों ने दूसरे समुदाय की बालि का से छेड़ छाड़ की गयी। दूसरे समु दाय के सैकड़ों लोग धारा 144 का उल्लंघन करते हुए आक्रोशित होकर इकठ्ठा हो गये और सम्पूर्ण समुदाय विशेष को गालियां दीं और उनके घरों को आग के हवाले करने का प्रयास किया। लेकिन कोतवाल ने सत्ता पक्ष के दबाव में ऐसे लोगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि उक्त घटना को लेकर कई निर्दोष युवकों को हिरा सत में लेकर मानवाधिकार का उल्लंघन करते हुए कुछ युवकों के बाल कटवाया दिये।
निर्दोष रेहान पुत्र रिजवान अली निवा सी पूरे खान व वकार अंसारी पुत्र उस्मान अंसारी निवासी पुराना कोट का फर्जी झगड़ा दर्शाकर शान्ति भंग में चालान कर दिया। 19, मार्च को मोह ल्ला पूरे काजी हिन्दू इण्टर कालेज के निकट तीन युवकों ने एक युवक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया। जिस की प्रथम सूचना नामजद दर्ज की गई।

परन्तु प्रभारी निरीक्षक ने उक्त घटना की आड़ में नगर के कई युवकों को हिरासत में लेकर प्रताड़ित किया गया। बाद में उनसे धन उगाही कर छोड़ दिया गया। 1, अप्रैल को तीन युवकों को बिना किसी कारण हिरासत में लेकर उन्हें प्रताड़ित किया उनसे धन उगाही न होने पर शान्ति भंग में चालान कर दिया। जबकि इन युवकों के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं थी। कोतवाली क्षेत्र में सत्ता पक्ष के झंडे लगे वाहन घूमते रहते हैं। जिनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती जबकि अन्य किसी दल का झण्डा लगा वाहन दिख जाये तो कार्रवाई के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है।
2, अप्रैल मोहल्ला रसूल बख्श में प्रभारी निरीक्षक ने सत्ता पक्ष के एक पक्ष के सहन में दूसरे पक्ष का दरवाजा लगवा दिया। व पीड़ित पक्ष का भी चालान शान्ति भंग में कर दिया। पालिकाध्यक्ष ने अपनी तरीर में मांग की है कि कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव का स्थानां तरण कर किसी अन्य जगह भेज दिया जाये। जिससे आगामी लोक सभा चुनाव निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके।