उत्तर प्रदेशलखनऊ

टाटा स्काय बिंज ने शामिल किए दो नए ओटीटी ऐप्स एपिक ऑन और डोक्यूबे

टाटा स्काय बिंज ने शामिल किए दो नए ओटीटी ऐप्स एपिक ऑन और डोक्यूबे

अब दर्शकों के लिए पेश करेगा 13 अग्रणी ऐप्स की ओर से बेजोड़ मनोरंजन

एपिक ऑन और डोक्यूबे- रु149 और रु 299 दोनों पैक पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा
एपिक ऑन के साथ हज़ारों घण्टे का रोचक कंटेंट प्लेटफॉर्म पर शामिल हो जाएगा, जिसमें मुवीज़, टीवी शोज़, शॉर्ट फिल्में, रिएल्टी टीवी कंटेंट, फूड और टैªवल शोज़ शामिल हैं
डोक्यूबे लेकर आएगा प्रकृति, विज्ञान, इतिहास, वन्यजीवन, यात्रा, अपराध, विश्वस्तरीय आयोजनों से जुड़ी पुरस्कार विजेता वृतचित्र फिल्में

लखनऊ । अपनी स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ पर दर्शकों के लिए मनोरंजन को कई गुना बढ़ाते हुए भारत के अग्रणी कंटेंट वितरण एवं पे टीवी प्लेटफॉर्म टाटा स्काय ने टाटा स्काय बिंज पर दो नए ऐप्स शामिल किए हैं, इसके साथ प्लेटफॉर्म पर पार्टनर ऐप्स की कुल संख्या तेरह के आंकड़े पर पहुंच गई है। इन10 मीडिया नेटवर्क की ओर से दो लोकप्रिय ऐप- एपिक ऑन और डोक्यूबे-टाटा स्काय बिंज की मौजूदा कंटेंट लाइब्रेरी में दुनिया भर से रोचक मुवीज़, शोज़, रिएल्टी टीवी कंटेंट और पुरस्कार विजेता वृतचित्र शामिल करेंगे। सब्सक्राइबर्स अपने मौजूदा सब्सक्रिप्शन के साथ बड़े स्क्रीन वाली कनेक्टेड डिवाइसेज़ एवं टाटा स्काय बिंज मोबाल ऐप पर नई कंटेंट लाइब्रेरी का लाभ उठा सकेंगे।

एपिक ऑन दर्शकों के लिए रोचक कंटेंट पेश करता है जिसमें मुवीज़, टीवी शोज़, शॉर्ट फिल्म्स, रिएल्टी टीवी कंटेंट, फूड एवं टैªवल शो शामिल हैं। ऐप पर उपलब्ध कुछ विश्वविख्यात कंटेंट में शामिल हैं- गांधी, धर्मक्षेत्र, सियासत, राजा रसोई और अन्य कहानियां, स्टोरीज़ बाय रबिन्द्रनाथ टैगोर आदि। इसमें हिंदी में डब किए गए लोकप्रिय कोरियाई ड्रामा टाईटल्स तथा अलग-अलग तरह के दर्शकों की पंसद के अनुसार कई शॉर्ट फिल्में भी शामिल हैं।

नए पार्टनर ऐप्स के बारे में बात करते हुए टाटा स्काय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘त्योहारों के इस सीज़न हम दर्शकों के लिए टाटा स्काय बिंज पर दो नए प्लेटफॉर्म शामिल करने जा रहे हैं। एपिक ऑन और डोक्यूबे उनके लिए रोचक एवं विविध कंटेंट लेकर आएंगे। हमें विश्वास है कि ये नए प्लेटफॉर्म टाटा स्काय बिंज को दर्शकों के लिए और भी रोचक एवं आकर्षक बना देंगे।’’

इन10 मीडिया नेटवर्क के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘डिजिटल सिस्टम तेज़ी से विकसित हो रहा है, वहीं दर्शक भी विभिन्न प्रकार के कंटेंट की उम्मीद रखते हैं। ऐसे में हमारी डिजिटल पेशकश- एपिक ऑन और डोक्यूबे दर्शकों को विश्वविख्यात कंटेंट का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी। टाटा स्काय के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है क्योंकि इसकी व्यापक पहुंच एवं विभिन्न प्रकार के कंटेंट जैसे शोज़, मुवीज़ और वृतचित्र उपभोक्ताओं को हर सप्ताह कंटेंट व्यूइंग का मज़ेदार अनुभव प्रदान करेंगे।’’

डोक्यूबे को दुनिया भर से वृतचित्र पेश करने के लिए जाना जाता है, जो प्रकृति, विज्ञान, इतिहास, वन्यजीवन, यात्रा, अपराध, विश्वस्तरीय आयोजनों से जुड़ी पुरस्कार विजेता वृतचित्र फिल्मों पर आधारित कंटेंट लेकर आता है। दर्शकों के लिए ऐसे ही कुछ रोचक टाइटल्स में शामिल हैं- विक्टिम्स ऑफ आईएसआईएस, फाइनैंसिंग टैरर, बिटकॉयनः द एंड ऑफ मनी ऐज़ वी नो इट आदि।

टाटा स्काय बिंज एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें 13 प्रीमियम ओटीटी ऐप्स डिज़नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम, ज़ी5, सोनीलिव, वूट सलेक्ट, सननेक्स्ट, हंगामा प्ले, ईरोज़ नाओ, शेमारो मी, वूट किड्स, क्योरियोसिटी स्ट्रीम और अब एपिक ऑन एवं डोक्यूबे का कंटेंट शामिल है- सभी को एक सिंगल इंटरफेस एवं सिंगल सब्सक्रिप्शन के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है। उपभोक्त किसी भी बिंज पैक पर रु 129 के अतिरिक्त मासिक टॉप-अप के साथ एमज़ॉन प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन का लाभ भी उठा सकते हैं।

टाटा स्काय बिंज 299 प्लान चुनने वाले उपभोक्ता टीवी स्क्रीन (एमज़ॉन फायर टीवी स्टिक- टाटा स्काय एडिशन और टाटा स्काय बिंज़एंड्रोइड पावर्ड सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से) और मोबाइल स्क्रीन्स पर टाटा स्काय बिंज सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। वहीं 149 मोबाइल ओनली प्लान चुनने वाले उपभोक्ता टाटा स्काय बिंज मोबाइल ऐप के माध्यम से सिर्फ मोबाइल स्क्रीन पर बिंज सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button