उत्तर प्रदेश

रियलमी ने 18000 स्टोर्स पर सबसे शक्तिशाली एंट्री लेवल स्मार्टफोन रियलमी सी3 किया लाॅन्च

रियलमी ने 18000 स्टोर्स पर सबसे शक्तिशाली एंट्री लेवल स्मार्टफोन रियलमी सी3 लाॅन्च किया

लखनऊ, 17 फरवरी, 2020। सबसे तेजी से विकसित होते स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज घोषणा की कि रियलमी सी3 – ‘एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार’ देश में 18000 स्टोर्स पर आॅफलाईन मिलेगा। 8000 रु. से कम मूल्य का यह सबसे शक्तिशाली एंट्री लेवल स्मार्टफोन 20 फरवरी, 2020 से सभी आॅफलाईन स्टोर्स पर मिलेगा।

यह स्टाईलिश डिवाईस दो वैरिएंट्स – 3जीबी $ 32जीबी, मूल्य 6,999 रु. तथा 4जीबी$64जीबी, मूल्य 7,999 रु. में मिलेगी। यह दो आकर्षक कलर्स – ब्लेज़िंग रेड एवं फ्रोज़न ब्लू में उपलब्ध होगी। दोनों कलर वैरिएंट डैज़ल लाईट टैक्सचर टेक्नाॅलाॅजी द्वारा डिज़ाईन किए गए हैं। उत्तम आॅप्टिकल टैक्सचर प्लास्टिक मोल्ड पर पाॅलिशिंग, रेडियम कार्विंग एवं सैंडब्लास्टिंग टेक्नाॅलाॅजी द्वारा निर्मित किया गया है।

रियलमी सी3 रियलमी के एंट्री लेवल आॅल-राउंडर सी-सीरीज़ स्मार्टफोंस की श्रृंखला में प्रस्तुत किया गया है, जिसके दुनिया में 10.2 मिलियन यूज़र्स हैं। इसने भारत में एंट्री लेवल के स्मार्टफोंस में एक नई पहचान बना ली। रियलमी सी3 चार प्रमुख क्षेत्रों- परफाॅर्मेंस, बैटरी, डिस्प्ले एवं कैमरा के क्षेत्र में सुपरस्टार है। अपनी श्रेणी में प्रथम, रियलमी सी3 में दुनिया का पहला मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर है, जो आम यूज़र्स एवं गेमर्स, दोनों को ही शक्तिशाली एवं तीव्र परफाॅर्मेंस प्रदान करता है। 

वर्तमान में रियलमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के 2300 आउटलेट्स के साथ काम करता है। भविष्य में रियलमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में 6000$ आउटलेट्स का लक्ष्य बना रहा है, तथा जून 2020 के अंत तक लखनऊ सहित यह पूरे उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड को संपूर्ण कवरेज देगा। उत्तर भारत में इस समय रियलमी के 6800 स्टोर हैं, जो उत्तर के 7 राज्यों, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हरियाणा में फैले हैं। जनरल ट्रेड आउटलेट्स के अलावा, रियलमी क्रोमा, आईवीआरएल, हाॅटस्पाॅट, विजय सेल्स के माॅडर्न ट्रेड आउटलेट्स में भी मौजूद है, जो माॅडर्न ट्रेड के लिए मजबूत पार्टनर हैं। भविष्य में रियलमी के पास 15,000 रियल पार्टनर्स होंगे, जो जनरल ट्रेड में उत्तर भारत में पहली छमाही तक कार्यशील हो जाएंगे।

इस समय रियलमी सबसे मशहूर डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेस, शिवालिक कम्युनिकेशंस प्राईवेट लिमिटेड के माध्यम से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मौजूद है तथा ज़ोनल डिस्ट्रीब्यूटर के तहत माईक्रो-डिस्ट्रीब्यूटर्स का निर्माण कर गहरे डिस्ट्रीब्यूशन माॅडल के साथ उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में विस्तार की योजना बना रहा है। इस समय रियलमी मल्टीब्रांड स्टोर्स के साथ विस्तार कर रहा है, हालांकि रियलमी क्रोमा, विजय सेल्स, हाॅटस्पाॅट आदि आधुनिक ट्रेड आउटलेट्स में भी मौजूद है।

रियलमी के पास लखनऊ में 1 सर्विस सेंटर है तथा लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में इसके 44 सर्विस सेंटर हैं।

रियलमी एक कदम आगे बढ़कर अपने पार्टनर्स के और नज़दीक आया है। इस ब्रांड ने जनवरी, 2020 के माह में एक राॅयल क्लब की शुरुआत की, जो एक प्रिविलेज़ क्लब है। इस क्लब की अद्वितीय प्रपोज़िशन है, कि यहां रियलमी अपना उत्पाद उसी समय लाॅन्च करता है, जब वो आॅनलाईन लाॅन्च होता है। भारत में पार्टनर्स की मांग भी यही रही है। क्लब के सदस्यों को कंपनी असिस्टेड प्रमोटर्स, फिक्सचर्स एवं डेमो फोंस के स्थापन की दृष्टि से अन्य पार्टनर्स के मुकाबले प्राथमिकता मिलती है। इसके द्वारा रियलमी विशेष सुविधाएं देकर पार्टनर परिवारों को शामिल कर यह पार्टनरशिप मजबूत भी बना रहा है। इस समय रियलमी इस क्लब में 1000 पार्टनर्स को एनरोल कर चुका है तथा 2020 के अंत तक लगभग 4000 सदस्यों को जोड़ने की योजना बना रहा है।

इस विस्तार के बारे में माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव आॅफिसर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘रियलमी सी3 के लिए ग्राहकों की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए हम यह डिवाईस अपने आॅफलाईन स्टोर्स पर उपलब्ध करा रहे हैं। फ्लिपकार्ट.काॅम एवं हमारी आॅफिशियल वेबसाईट रियलमी.काॅम पर रियलमी सी3 की सेल को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह अभियान ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ कंज़्यूमर अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। हमारे एंट्री लेवल सी सीरीज़ के स्मार्टफोंस को यूज़र्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और हम 10.2 मिलियन सेल्स पूरी कर चुके हैं। हमें उम्मीद है कि रियलमी सी3 हमारे सफर को जारी रखेगी और इस सीरीज़ को विजेता बनाएगी।’’

रियलमी सी3 में इस सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले है। इसमें 6.52’’ एचडी$ मिनी ड्राॅप डिस्प्ले है, जो सामान्य ड्यूड्राॅप के मुकाबले 30.9 प्रतिशत छोटी है। इसलिए स्क्रीन टू बाॅडी अनुपात बढ़कर 89.8 प्रतिशत हो गया है। यह बड़ी स्क्रीन मूवी देखने, गेम्स खेलने या फिर सोशल मीडिया पर स्क्राॅल करने के लिए व्यूईंग का अनुभव बहुत उत्तम बना देगी।

एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार में 12$2 मेगापिक्सल का ड्युअल रियर कैमरा सेटअप है। रियर के मुख्य कैमरा में एफ1.8 लार्ज अपर्चर एवं लार्ज 1ण्25μउ पिक्सल साईज़ है। रियलमी सी3 में क्रोमा बूस्ट, पोर्टेªट मोड एवं स्लो मोशन वीडियो रिकाॅर्डिंग जैसे आकर्षक फीचर्स हैं, जो इस सेगमेंट में नहीं मिला करते। क्रोमा बूस्ट फीचर पिक्सल-लेवल मैपिंग एलगोरिद्म के साथ ब्राईटनेस एवं कलर को रिस्टोर करता है तथा बेहतर डाईनामिक रेंज, स्क्रीन काॅन्ट्रैस्ट और विविध कलर्स प्रदान करता है।

फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह सेल्फी कैमरा एआई ब्यूटीफिकेशन फंक्शन, एचडीआर मोड, पोर्टेªट मोड एवं पैनोसेल्फी फीचर को सपोर्ट करता है, जिससे ज्यादा वाईड सेल्फी मिलती हैं।

रियलमी सी3 में 5000 एमएएच की विशाल बैटरी है, जिसके साथ आप नाॅनस्टाॅप एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं। यह पहला रियलमी स्मार्टफोन है, जो रियलमी यूआई के साथ लाॅन्च किया गया। यह एन्ड्राॅयड 10 एवं कलरओएस7 पर आधारित है। रियलमी यूआई स्टाॅक एन्ड्राॅयड के बेहतर एवं ज्यादा नज़दीकी अनुभव के लिए डिज़ाईन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button