आल इण्डिया मजलिस इत्तहादुल मुस्लिमीन की बैठक मदरसा हिदायतुल उलूम भेलसर बाजार में सम्पन
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की रिपोर्ट
शुजागंज(फैजाबाद)
आल इण्डिया मजलिस इत्तहादुल मुस्लिमीन की बैठक आज
मदरसा हिदायतुल उलूम भेलसर बाजार मे सम्पन्न हुई | लोकसभा के आगामी चुनाव 2019 मे होना है इसी को लेकर बैठक मे चर्चा की गई |एमआईएम के रुदौली विधान सभा अध्यक्ष मौलाना मुजाहिदुल इस्लाम ने विधान
स्तर के जो पद पार्टी मे रिक्त थे लोगों को पदाधिकारी बनाया गया मो0 बिलाल हयात नगर को पार्टी का कोषा अध्यक्ष रुदौली व मो0 सुहेल उस्मानी को मीडिया प्रभारी रुदौली जबकि अब्दुल्लाह सिद्दीकी को विधान सभा उपाध्यक्ष बनाया गया है मो0 रेहान को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है | बैठक को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष मौलाना मुजाहिद ने कहा कि पार्टी का भविष्य रोशन है उन्होने अभी हाल ही मे सम्पन्न हुए विधान सभा चुनाव मे पार्टी की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब इसी को लोकसभा
चुनाव मे दोहराने की जरूरत है | पार्टी पूरी ताकत से आगामी लोकसभा चुनाव मे पूरी ताकत से लडेगी| उक्त बैठक मे मो0 अलीम , अहमद रसूल ,हाफिज
अबूबकर, मो0 एहतिशाम , रेहानुल हसन, सहित दर्जनो लोग शामिल रहे|