एंटीलार्वा छिड़काव के लिए घर-घर दस्तक दे रही है सिविल डिफेंस

एंटीलार्वा छिड़काव के लिए घर-घर दस्तक दे रही है सिविल डिफेंस
लखनऊ, 20 नवंबर 2022
डेंगू वायरस महामारी के रोकथाम के लिए जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार जी के निर्देश तथा चीफ वार्डन श्री अमरनाथ मिश्रा जी के आह्वान पर लखनऊ सिविल डिफेंस द्वारा एंटीलार्वा छिड़काव अभियान के तहत राजाजीपुरम परिक्षेत्र के 5000 हजार से अधिक घरों में दस्तक देने वाले कोरोना वॉरियर्स व सेक्टर वार्डन रामगोपाल सिंह के नेतृत्व में कालोनी के अंतर्गत आने वाले ई-ब्लाक, एफ-ब्लाक, हैदर कैनाल, सब्जी मंडी, मुराऊ टोला, थड़ी, आलम नगर, सेक्टर 11, मल्टी स्टोरी, रूकदीपुर, सेक्टर 12 आदि मोहल्लों व कालोनी के घरों के द्वार पर दस्तक देकर एंटीलार्वा छिड़काव के साथ-साथ लोगों को जागरूक कर डेंगू वायरस महामारी के बचाव के लिए पत्रक वितरण कर सर्तक रहने कि अपील की।
मौके पर शिवाकांत त्रिपाठी, सलमान हैदर रिज़वी, एसपी तिवारी, संतोष सिंह, मधुरेंद्र श्रीवास्तव, गौरव पाण्डेय, सचिन कश्यप, अभिनव खंडेवाल, विनोद कुमार, नीरज मिश्रा, परवेज जिलानी, सोमेश त्रिपाठी, विशाल सिंह यादव, सतीश गुप्ता, श्रीमती मीतू सिंह, रिंकी कनौजिया आदि प्रमुख रहे।