उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
एस डी एम रुदौली ने कार्य बहिष्कार के संदर्भ में की वार्ता
रिपोर्ट अलीम कशिश
रुदौली (अयोध्या)।कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत तहसील रूदौली में गत एक माह से अधिवक्तओ द्वारा एक अधिवक्ता से अभद्रता करने के कारण कार्य का बहिष्कार किया गया था।इस सन्दर्भ में रूदौली तहसील के उपजिलाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा ने बात चीत हेतु इस पर खेद व्यक्त किया।तथा पुनः ऐसा व्यवहार न किये जाने का आश्वाशन भी दिया।जिसके परिणाम स्वरूप सभी अधिवक्ताओं के निर्देशानुसार रूदौली बार एशोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्र द्वारा बार तथा बेंच के सौहार्द पूर्ण व्यवहार कायम रखने व अधिकारियो के हित को ध्यान में रखकर न्यायिक कार्य में सहयोग करने की घोषणा की गई।इसमें ऐडवोकेट अब्दुल हई खान राम भोला तिवारी कुलभूषण यादव मो अहमद गोरखनाथ तिवारी अयाज़ खाँ गोविन्द कुमार राम नरेश द्वारिका प्रसाद कृष्ण मगन उमा शंकर आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।