कान्ति सिंह ने किया नारी शक्ति सम्मान
कान्ति सिंह ने किया नारी शक्ति सम्मान
लखनऊ,अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजे़ज की मुख्य प्रशासिका एवं पूर्व एम0एल0सी0 कान्ति सिंह ने विगत वर्षों की भाँति, इस वर्ष भी समाज के उत्थान में अपना योगदान देने वाली विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को ‘नारी शक्ति सम्मान’ से अलंकृत किया। सम्मानित होने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह्, बुके व शाल भेंट किया। जिन नारी शक्तियों को सम्मानित किया गया उनके नाम इस प्रकार हैं-रेखा पटेल (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, उ0प्र0 शासन), छत्तीसगढ़ की लता ऋषि चन्द्राकर (समाज सेवा), अलका वर्मा (अपर आयुक्त), रुपाली पटेल
(शिक्षा), कहकशां अरबी (शिक्षा), सुनंदा माथुर (शिक्षा), ग्रेस अरुन (कारपोरेट), संगीता कटियार (पी.सी.एस.) ललिता वर्मा (समाजसेवी), शिखा सिंह (समाजसेवी), रीता सिंह पटेल (काउन्सलर, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट), वर्षा सचान (समाजसेवी), कामिनी पटेल (समाजसेवी), गरिमा अवस्थी आदि। कार्यक्रम में नेहा सिंह, गरिमा सिंह, राजबहादुर सचान, अर्चना सिंह, डाॅ0 सी0पी0 सिंह, राम स्वरूप वर्मा, आशीष पटेल, कुमुद सिंह, प्रियंका सिंह, आदि उपस्थित रहे।