केजीएमयू लखनऊ के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष करेंगे बर्न प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी यूनिट का लोकार्पण
जितेन्द्र कुमार खन्ना-विशेष संवाददाता
लखनऊ, चरक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर दुबग्गा में दिनांक 23-12-2018 को प्रातः 10:00 बजे केजीएमयू लखनऊ के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए के सिंह द्वारा एडवांस बर्न प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी यूनिट का लोकार्पण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस नवीन विभाग में प्लास्टिक सर्जरी, कॉस्मेटिक सर्जरी से संबंधित समस्त अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा चुके हैं ।
यह जानकारी हॉस्पिटल स्टाफ से जुड़े डॉ मानिक सक्सेना ,डॉ रजत श्रीवास्तव और नीरज उपाध्याय ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता में जिमखाना क्लब में मीडिया को दी ।चरक हॉस्पिटल 300 बेड का हॉस्पिटल है जहां पर सभी तरह का इलाज अन्य जगहों के मुकाबले किफायती दरों पर किया जाता है ।
इस हॉस्पिटल में नवनिर्मित 6 बेड की सभी सुविधाओं से युक्त बर्न यूनिट भी आरंभ की जा रही है इस बर्न यूनिट में बनवाई बर्न वार्ड एवं ऑप्रेशन थियेटर स्थित है।प्लास्टिक सर्जन डॉo रजत श्रीवास्तव एवं डॉ नीरज उपाध्याय की देखरेख में विशेष रूप से प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ द्वारा रोगियों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी यूनिट के शुभारंभ के अवसर पर प्रथम 100 पंजीकरण कराने वाले मरीजों को 30 परसेंट की विशेष छूट भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही है।
इस प्रेस वार्ता में चरक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ अश्वनी सिंह एवं मीडिया सेल हेड प्रदीप सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।