गड़तंत्र दिवस के मौक़े पर वे टू सक्सेस फ़ाउंडेशन ने क्षात्र क्षात्राओं को वितरित की शिक्षा सामग्री
आज गड़तंत्र दिवस के मौक़े पर माँ चंद्रिका देवी मान्टेसरी स्कूल बकसी का तालाब लखनऊ में वे ,टू सक्सेज फॉउंडेन्सन ने 300 छात्र छात्रों को मुफ्त में शिक्षा सामग्री किया वितरण व संस्था उज्जवल भविष्य की कामना करती है,उक्त संस्था निरन्तर शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र में काम कर रही है संस्था प्रेदश के सभी जिलों में काम कर रही है ।
आज गड़तंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि पीस ऑफ वाइस रास्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र के एडीटर इरशाद हुसैन , जन जन की बात न्यूज़ चैनल के ,(सी एम डी) असदुदीन , अध्यक्ष मो सफीक सलमानी समीर बाबा यस भदौरिया प्रदेश महासचिव युवजन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी भारी संख्या में गणमान्य सम्मानित अतिथि लोग मौजूद रहे। असदुद्दीन सी एम डी ने कहा कि वे टू सक्सेस फाउंडेशन के बच्चो को पढ़ाओ उनका भविष्य उज्जवल बनाओ ये उद्देश्य है संस्था का और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।