उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
चेयरमैन व सभासद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया झूले का उद्घाटन
रिपोर्ट रियाज़ अंसारी
भेलसर(अयोध्या)विश्व विख्यात सूफी संत शेख मखदूम अहमद अब्दुल हक का 602 वां उर्स प्रारंभ हो चुका है मेले में लगे झूले का उद्घाटन रुदौली के चेयरमैन जब्बार अली व सभासद राम किशन चुन्नू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया इस मौके पर नयागंज चौकी इंचार्ज राम खिलाड़ी,पत्रकार रवि गुप्ता,सूरज पाण्डेय शरीफ असलम,कमर अब्बास,सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे