थोक विक्रेताओं और दूकानदारों के लिये ऑफर्स की घोषणा
थोक विक्रेताओं और दूकानदारों के लिये ऑफर्स की घोषणा
लखनऊ। त्योहारी मौसम में शहर के थोक विक्रेताओं और दुकानदारों के लिये बीटूबी होलसेल प्लेटफार्म अपना क्लब ने अनेक ऑफर्स की घोषणा की है। इस ऑफर्स का लाभ अपनाक्लब के ऐप पर उठाया जा सकता है। कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ श्रुति ने कहा भारत के विभिन्न शहरों में हम जो प्रगति कर रहे हैं उसे देखकर हम खुश है त्योहारी सीजन के लिए हम अपने ग्राहकों के लिए कई रोमांचक लाभ लेकर आए हैं हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं की यह त्योहारों का महीना हमारे साथ जुड़े हुए सभी थोक विक्रेताओं और दूकानदारों के लिए कैसा जाता है। वहीं सह-संस्थापक और सीओओ मनीष कुमार ने कहा अपनाक्लब के माध्यम से, हमारा लक्ष्य डिजिटल थोक आपूर्ति की सुविधा लाना और साथ ही अपने कस्टमर्स को अत्यंत लाभ देना है दिवाली ऑफर एक माध्यम है जिससे थोक विक्रेताओं और दूकानदारों का दिवाली का त्योहार और ही लाभकारी हो अपनाक्लब के माध्यम से हम अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाइयों को बेहतर मार्जिन, लोकप्रिय ब्रांड्स और विस्तृत सिलेक्शन मुहैया कराने के मकसद से हाइपर-लोकल माइक्रो-डिस्ट्रीब्यूशन व्यवसाय स्थापित कर रहे है। कंपनी का उद्देश्य छोटे और मझौले विक्रेताओं का सशक्तिकरण करना है। मालूम हो कि कंपनी ने अपने वेयरहाउस को लखनऊ में इस साल जून में लॉंच किया था अभी तक अपनाक्लब अपने 19 वेयरहाउसेस का लॉंच देश के अलग अलग शहरों में कर चुकी है। अपनाक्लब ग्राहकों को एक दिन की डिलीवरी, क्रेडिट, बेहतर मार्जिन और एक बड़े वर्गीकरण के माध्यम से प्रमुख समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं इसे आगे बढ़ाने के लिए कंपनी आक्रामक रूप से शहरों में विस्तार कर रही हैं ताकी यह सुनिश्चित किया जा सके की दूकानदारों और थोक विक्रेताओं के लिए ये त्योहारो का महीना समृद्ध हो डिजिटल सक्षमता और ऋण सुविधा के माध्यम से अपनाक्लब भारत के दूर दराज़ के बाज़ारो तक में छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए एक व्यवस्था बना रहा है यह अपने पंजीकृत ग्राहकों को सभी प्रमुख एफएमसीजी ब्रांडों के उत्पाद प्रदान करता है कंपनी निरंतर सामानों की नए श्रेणियों के साथ बाज़ारों में प्रवेश कर रही है कंपनी की ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है इस मोबाइल ऐप पर विक्रेता न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन के साथ अपने बिज़नेस को रजिस्टर कर, नेक्स्ट डे डिलीवरी और कैश ऑन डिलीवरी जैसे कई फायदों का लाभ उठा सकते है।ये ऐप लोगो को आराम से अपनाक्लब का लाभ उठाने में मदद करेगा। अपनाक्लब तेज़ी से उत्तर और पूर्वी भारत में अपने चाइल्ड हब नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। हार्वर्ड से पढ़ी श्रुति और मेट्रो व वालमार्ट जैसे बड़े नामों के साथ काम कर चुके मनीष कुमार द्वारा 2020 में स्थापित बैंगलोर स्थित स्टार्टअप, हाल-ही में टाइगर ग्लोबल से अपनी सीरीज़ ए फंडिंग में 10 मिलियन अमरीकी डॉलर जुटाने के लिए चर्चा में था। अपनाक्लब ने अतीत में सिकोइया इंडियारू सर्ज, ब्लूम वेंचर्स, व्हाइटबोर्ड कैपिटल और फ्लोरिश वेंचर्स से अपने निवेशकों के रूप में सीड फंडिंग जुटाई है।