दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में दो गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट अलीम कशिश
भेलसर(फ़ैज़ाबाद)कोतवाली रूदौली क्षेत्र के रूदौली रौजागांव गांव मार्ग पर गोगांवां मोड़ के निकट दो बाइक सवारों की आमने सामने से हुई टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें सीएचसी रूदौली से ट्रॉमा सेन्टर रिफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक मो0 फैज़ उम्र 21वर्ष पुत्र कफील अहमद निवासी मो0 मिरदाहान क़स्बा व् थाना दरियाबाद ज़िला बाराबंकी गुरुवार को बाइक से इस्लामिया इन्टर कालेज रूदौली आ रहे थे।सुबह लगभग 9 बजे अरुण कुमार आयु 20 वर्ष पुत्र महेश कुमार निवासी ग्राम गोगांवां कोतवाली रूदौली बाइक रूदौली से गोगांवां अपने घर जा रहे थे आमने सामने से दोनों बाइक सवारों की गोगांवां मोड़ पर ज़ोरदार टक्कर हो गयी। घायल तड़प रहे थे
तभी उधर से राजकीय इंटर कालेज की प्रधानाचार्य अलका सोनी ने अपनी गाड़ी रोक कर 102 व 108 को कॉल किया लेकिन उन लोगो से कोई रेस्पांस न मिला तब जाकर आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली पहुँचाया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर हरिराम वर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवारों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर किया गया है।कोतवाली के उपनिरीक्षक विनय यादव ने बताया कि मो0 फैज़ हेलमेट लगाये थे और अरुण कुमार बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे।दोनों बाइक को अपनी अभिरक्षा में लिया गया है।घटना की लिखित तहरीर अभी तक किसी पक्ष की ओर से नहीं मिली है।