द मदद सहयोग गाइडेंस (एमएसजी )फाउंडेशन ने मोहम्मदी बिजनेस एक्सपो में फ्री मेडिकल कैम्प का किया आयोजन
द मदद सहयोग गाइडेंस (एमएसजी )फाउंडेशन ने मोहम्मदी बिजनेस एक्सपो में फ्री मेडिकल कैम्प का किया आयोजन
लखनऊ,मोहम्मदी बिजनेस एक्सपो का आयोजन श्री हामिद हुसैन और श्री नदीम ने किया, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी जी अतिथि शिया वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी जी, उत्तर प्रदेश फखरुद्दीन अली अहमद समिति के अध्यक्ष श्री तुरज़ ज़ैदी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमील शमसी जी वरिष्ठ हिन्दू धर्मगुरू श्री स्वामी सारंग मोहिले और म क्य सैयद सीएमडी एक्ज़िकॉन (इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस लिमिटेड) मौजूद रहे।
मेडिकल कैंप का उद्घाटन दानिश आज़ाद अंसारी ने किया। दानिश आज़ाद अंसारी जी ने कहा द एमएसजी फाउंडेशन का हर तरह से सहयोग और पूरी तरह मदद की जाएगी।
द एमएसजी फाउंडेशन के कामों की सराहना करते हुए फाउंडेशन के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके बाद दानिश आज़ाद अंसारी जी ने सभी डॉक्टरों को सम्मानित भी किया।
द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा लगाए गए मेडिकल कैम्प में मेडिकल टीम में डॉ. मोब्बशीर खान एमडी रिलीफ अस्पताल ट्रामा एवं क्रिटिकल केयर, डॉ. बुशरा रिज़वी एमबीबीएस जूनियर रेजिडेंट सर्जरी विभाग केजीएमसी ,डॉ. इंजीला फातिमा
बीडीएस (केजीएमयू से गोल्ड मेडलिस्ट), डॉ. महक बाक़री, डॉ. ऐमन, डॉ. अमान उल्लाह, डॉ. सैयद आबिद जैदी, डॉ. सैयद अबुल कासिम रिज़वी, डॉ. आसिफ एमओएचडी मोजिद रहे। द एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा रवि भूषण सिंह जी , आरिफ़ मुक़ीम जी ,बातुल आबिदी जी, स्यमा सईद रिज़वी जी, हुर अब्बास नकवी जी , वाली अब्बास जी, ख़लील अहमद जी ,आसिफ़ अब्बास जी को सम्मानित करा गया ।
इस कार्यक्रम में बादशानगर स्थित मलीन बस्ती के 17 बच्चे शामिल हुए मोहम्मदी बिजनेस एक्सपो ने बच्चों को गिफ्ट दिये ।
इस कार्यक्रम में शुजा अब्बास और मोहम्मदी बिजनेस एक्सपो ने द एमएसजी फ़ाउण्डेशन का पूरा सहयोग करा ।
द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से मोहम्मद सादिक़ , शुजा अब्बास, आसिफ अब्बास, वली अब्बास, तहरीन फ़ारूक़ी , फ़रवा जहरा , अनमता साहिल मिर्जा और अदि मौजूद रहे।