नगर पालिका परिषद में चेयर मैन ने झंडा रोहण कर रूदौली में स्थापित प्रथम नगर पालिका बोर्ड के सभासदो को किया सम्मानित
डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रूदौली में चेयरमैन जब्बार अली ने झंडा रोहण कर समारोह आयोजित कर रूदौली को नगर पालिका का दर्जा प्राप्त होने के बाद गठित प्रथम बोर्ड के सदस्यों को सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार चेयरमैन जब्बार अली ने नगर पालिका में ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में समारोह आयोजित कर अनोखी पहल करते हुए रूदौली को नगर पालिका का दर्जा प्राप्त होने के बाद गठित प्रथम बोर्ड के सदस्यों को अंगवस्त्र व् माला पहनाकर अपने समय के बोर्ड में किये गए अच्छे कार्यो के लिए सम्मानित किया।चेयरमैन ने सम्मानित होने वाले सदस्यों को डायरी व् पेन आदि भी भेंट किया।सम्मानित होने वाले सदस्यों में अख्तर अली खान,मो0 हमीम खान,लक्ष्मी नारायण सोनकर,मो0 इरफ़ान खान,मो0 रईस खान,डॉ0 महमूद आलम,बाल चन्द्र गुप्ता,मो0 असलम,ज़हीर अहमद खान,नेमत अब्दुल्लाह,ज्ञान प्रकाश मिश्रा आदि शामिल रहे।चार वार्ड के सदस्य जाबिर अली,एख़लाक़ हुसैन नकवी,आबिद अली कुरैशी व् मलिक अमीरुद्दीन के मरणोपरांत उनके वारिसान को भी उन्होंने सम्मानित किया।
इस मौके पर सभासद ग़ुलाम अन्सारी,मलिक अंसार,अमित कुमार गर्ग,मो0 इस्माइल,मुक़ीम चुन्ने,आशीष वैश्य,उस्मान अन्सारी,बुधराम,फ़ारूक़ राईन,शिव प्रकाश कसौंधन,मुमताज़ राईन आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन जब्बार अली ने व् संचालन सै0 अली मियां ने किया।