नमो नमो हे शंकरा…लिरिक्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने पेश किया सतरंगी संगीत कार्यक्रम मानसून फिएस्टा 200
नमो नमो हे शंकरा…लिरिक्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने पेश किया सतरंगी संगीत कार्यक्रम
मानसून फिएस्टा 200
लखनऊ, 4 सितम्बर। लिरिक्स अकेडमी आफ म्यूजिक की ओर से ‘मानसून फिएस्टा-2022’ का आयोजन रविवार को संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर के संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह में किया गया। उत्साहपूर्वक की गयीं प्रस्तुतियों के बाल-युवा कलाकारों को मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वत्रन्त्रदेव सिंह और विशिष्ट अतिथि अपर्णा यादव का आशीर्वाद मिला। इस सतरंगी आयोजन में लिरिक्स अकेडमी की पत्रकारपुरम, गोमतीनगर विस्तार और कठौता शाखाओं के चार सौ छात्र-छात्राओं ने अपनी, गीत, संगीत व नृत्य प्रतिभा दिखाते हुए प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ईश बंदना के साथ हुआ। इसके बाद संगीत की विविध प्रस्तुतियों के अन्तर्गत तबला, गिटार, कीबोर्ड की परफॉर्मेंस ने तालियां बटोरी। भरतनाट्यम के अन्तर्गत अलारिप्पू व शिव तांडव व अन्य प्रस्तुतियां हुई। कथक शैली में विविध गीतो , भरी भरी मटकी…, कान्हा सो जा जरा… व मैशप पर हुई प्रस्तुतियो ने दर्शको का मन मोह लिया।
तीन शाखाओं के इस समवेत मानसून फिएस्टा कार्यक्रम में लिरिक्स अकेडमी के संस्थापक आरके मिश्रा के अलावा अजीत उपाध्याय, अर्चना मिश्रा, हिमांशु श्रीवास्तव, रंजीत संगम संत चांदी वाले, प्रदीप सिंह, दुर्गेश चौबे, सुनीता चंदोला, राहुल वर्मा, विपिन गुप्ता आदि के संग अनेक अभिभावक और कलाप्रेमी मौजूद थे।