उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
निर्विरोध हुआ कोटे का चयन रूदौली क्षेत्र का मामला
रिपोर्ट मोहम्मद शब्बीर
भेलसर। रुदौली तहसील क्षेत्र के जाखौली ग्राम सभा में पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान व पुलिस बल की मौजूदगी में कोटे का चुनाव सम्पन्न हुआ। ग्रामीणों ने पुराने कोटेदार की पुत्र वधू का चयन निर्विरोध किया गया।
गौरतलब है कि अगस्त महीने से सस्पेंड चल रहे कोटे को 3 जनवरी को उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा ने निरस्त कर दिया था।जिसके बाद शनिवार को खुली बैठक आयजित की गई।
जिसमें पंचायत सचिव श्रीकांत ग्राम प्रधान राम प्रेस यादव व उपनिरीक्षक सुदामा यादव की मौजूदगी में खुली की गई।ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि ऐलान के बाद केवल नीतू पत्नी सुनील कुमार चौरसिया का प्रार्थना पत्र मिला। जिनको सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।जो पूर्व कोटेदार की पुत्रवधू बताई जाती हैं।वहीं पूर्व कोटेदार मताफेर चौरसिया ने बताया कि सच्चाई की जीत हुई।