उत्तर प्रदेश
नीव खोदते समय दीवार गिरी मलबे में दबकर मजदूर की मौत
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो माधव प्रसाद सिकंदरपुर बस्ती
बस्ती- कप्तानगंज थाना के अन्तर्गत परशपुरा में नींव खोदते समय ईंट की एक दीवाल गिर गई। मलबे के नीचे दबने से पटियवा निवासी मजदूर जगरनाथ (55) की मौत हो गई।
जगरनाथ शुक्रवार की सुबह पड़ोसी गांव परशपुरा में काम करने गया था। यहां मकान के नींव की खुदाई चल रही थी। बताया जा रहा है कि खुदाई करते समय बगल की दीवाल के कुछ ईंट खिसक गयी और अचानक भराभर गिर गई। इसके नीचे जगरनाथ दब गया।
मौके पर मौजूद साथी मजदूरों ने मलबे से निकाल कर सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर सीएचसी कप्तानगंज पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।