पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में रोडवेज चौराहे पर फूंका गया पुतला एवं सौंपा गया जिलाधिकारी को ज्ञापन
रिपोर्ट:-ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद सिकन्दर पुर(बस्ती )
बस्ती:- पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में “अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद”, “राष्ट्रीय बजरंग दल” व “हिंदुस्थान निर्माण दल”आतंकवादियों के इस कारनामे कृत्य की निंदा करता है हिन्दुस्थान मे कोई युद्ध नहीं फिर भी भारतीय सैनिक मारे जा रहे हैं ? सरकार से मांग है सेना को छूट दे, इस कायराना हमले का बदला ले !
पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला आज दिनांक 15-02-19को बस्ती रोडवेज चौराहे पर फूंका गया और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया ।
प्रान्त मंत्री विचितमणि जी ने कहा एक बड़ा सवाल ये भी जम्मू और श्रीनगर हायवे तीन दिन से खराब मौसम के कारण बंद है तो इस परिस्थिति में आतंकियों की गाड़ी सी र पी फ़ तक कैसे पहुची ,इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तो इस घटना का सुराग इंटेलिजेंस ,जम्मू कश्मीर पुलिस को क्यों नही हुआ ।
बहुत बड़ी बात है ये सब बातें सरकार को कटघरे में खड़ी करती है । विभाग मंत्री प्रदीप जी ने कहा पाकिस्तान से सभी प्रकार के संबंधों को तुरंत समाप्त किया जाए,पाकिस्तान को दिया गया Most Favorite Country का दर्जा तुरंत रद्द किया जाए…
जिला अध्यक्ष रोहित पाठक ने कहा प्रधानमंत्री जी एक सिर के बदले 10 सिर लाने का वादा निभाए ,अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला कार्यकारी अध्यक्ष राहुल पाठक जी जिला महा मंत्री प्रवीण सिंह जी , कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दाल अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा आतंकवादी नोटबंदी से नहीं समाप्त ! राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री प्रीतम जी ने कहा आतंकवादी नोटबंदी से नहीं समाप्त होंगे इन गद्दारों को लाल किले के सामने गोली मार दीजिए आतंकवाद भारत से अपने आप समाप्त हो जाएगा बस भारतीय जनता पार्टी इस दुख की घड़ी में अपनी राजनीतिक रोटी ना सके आतंकवादी नोटबंदी से नहीं समाप्त होंगे इन गद्दारों को लाल किले के सामने गोली मार दीजिए आतंकवाद भारत से अपने आप समाप्त हो जाएगा बस भारतीय जनता पार्टी इस दुख की घड़ी में अपनी राजनीतिक रोटी ना सके ! जिला संगठन मंत्री मनमोहन जी ने कहा अब की आर पार हो जाने दो कश्मीर से कराची और लाहौर पैर तिरंगा फहराने दो अगर आप आदेश तो देश में बैठे गद्दारो से लड़ने में राष्ट्रीय बजरंग दल सक्षम है !
उपाध्यक्ष सुमीत सिंह ,मंत्री आलोक शुक्ल जी पंकज शर्मा जी, रामनगर अध्यक्ष अजय जी ,राष्ट्रीय छात्र परिषद् अध्यक्ष रवि मिश्रा जी , विनोद चौधरी,शिवाकांत चौधरी ,अमर सिंह चौहान ,शुभम त्रिपाठी ,विशेष श्रीवास्तव तेगबहादुर जी सुशिल देशभक्त,सचिन गुप्ता ,सुमित सिंह जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल , अमन देशभक्त ,बुद्धेश्वर मिश्र ,सचिन पटेल नगर मंत्री ,विपुल जी ,प्रवेश सिंह, राजेश कन्नोजिया , प्रधुम्न चौधरी , मोनू सिंह ,तेग बहादुर,पंकज पांडेय ,अंचल मिश्रा ,सौरभ पांडेय ,सत्यम दुबे ,दुर्गेश दुबे उपस्थित
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद विभाग मंत्री – संजय द्विवेदी
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष – रोहित पाठक
राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष :- मनोज सिंह
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद कार्यकारी अध्यक्ष – राहुल
राष्ट्रीय बजरंग दल मंत्री :- प्रीतम देश भक्त
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला संगठन मंत्री – मनमोहनजी