रूदौली।नगर पालिका परिषद रुदौली द्वारा 10 मोहर्रम को आए हुए जयरीनों के लिए पानी की सबील का इंतेज़ाम किया गया जिससे लोगों को राहत मिल सके व प्यास बुझाई जा सके। इस मौके पर रूदौली चेयरमैन जब्बार अली,सभासद मोहम्मद मुकीम चुन्ने , मोहम्मद इदरीस ,वरिष्ठ कान्ग्रेसी नेता कारिब करनी ,युवा नेता मोहम्मद शरीफ़ और नगर पालिका परिषद रुदौली के वरिष्ठ लिपिक जयनाथ अवस्थी सहित पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे ।