बाइक पलटने से एक युवक की मौत
रिपोर्ट अलीम काशिश
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक सवार की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ फैज़ाबाद पर मवई चौराहा पर दुर्गा मंदिर के पास कोम नगर नई बस्ती बाराबंकी से फैज़ाबाद की जा ओर जा रहे बाइक सवार की बाइक अचानक अनियंत्रित हो कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 100 को दी सूचना पर डायल 100 पीआरवी 0924 व मवई पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में भर्ती कराया।
इस सम्बंध में एसओ मवई रीकेश सिंह ने बताया कि सोमवार को लगभग एक बजे अपनी बाइक यूपी 41ए के 7757 से कोम नगर नई बस्ती बाराबंकी से फैज़ाबाद की ओर जा रहे शिव मोहन पुत्र राम पाल सिंह की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया जिसे 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में भर्ती कराया जहां डाक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया की शव का पंचनामा करके पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया