भारतीय सेना जिंदाबाद जो हिंदुस्तान से टकराएगा चूर चूर हो जाएगा
रिपोर्ट:-ब्यूरोचीफ माधव प्रसाद बस्ती सिकन्दरपुर
बस्ती:-परशुरामपुर ब्लाक के अंतर्गत मां गायत्री पब्लिक स्कूल चकमेंरंडी(सेहरिया) के बच्चों, अध्यापकों और प्रबंधक के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया और जमकर पाक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बच्चों ने कहा कि ना भूले हैं ना माफ करेंगे खून के बदले खून करेंगे पाकिस्तान तुम्हें हम बर्बाद करेंगे, बच्चों ने कहा कि प्रधानमंत्री जी विकास को रोक दीजिए,पहले लाहौर को जला दीजिए,भारतीय सेना जिंदाबाद जो हिंदुस्तान से टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा पाकिस्तान मुर्दाबाद मुर्दाबाद एवं स्कूल के प्रबंधक यात्री देवी ने कहा कि शहीद जवान के परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को नौकरी एवं बच्चों को मेडिकल व शिक्षा आदि सुविधाएं दी जाए तथा डायरेक्टर अभय गुप्ता जी ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जो जवान घायल हुए हैं,हे प्रभु उन्हें जल्द स्वस्थ कीजिए इस यात्रा में स्कूल के अध्यापक केडी वर्मा ,रंजीत कुमार हिमांशु श्रीवास्तव मनीराम दीपिका गुप्ता राहुल आदि शामिल हुए।